रिपोर्टर : आकाश कुमार
भोजपुर : हरिगांव पंचायत में ग्रामीणों की मौजूदगी में पूरे उत्साही माहौल में पंचायत क्षेत्र के कुल चार सम्पूर्ण योजनाओं का विधिवत रूप से पूजा-पाठ कर उद्घाटन किया।
योजनाओं में पंचम वित्त मद से बनाये जाने वाले योजना महादलित बस्ती में सम्पूर्ण पीसीसी व नाली निर्माण कार्य के साथ षष्टम वित्त योजना मद से कुल तीन योजना जो क्रमशः रामकुमार के घर से लेकर मेन रोड तक नाली व पेभर ब्लॉक निर्माण, राधामोहन के घर से प्रवीण साह के घर तक नाली व पेभर ब्लॉक निर्माण व मोहन राम के घर से मेन रोड तक नाली व पेभर ब्लॉक निर्माण कार्य शामिल हैं।
पंचायतवासियों ने समर्थन देकर मुझे पंचायत के विकास करने की जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे अपने कार्यकाल में पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है। वही उद्घाटन के क्रम में जो
महादलित टोले समेत अन्य पंचायत वासियों द्वारा जो प्यार और आशीर्वाद मिला है इससे मैं काफी गदगद हूं। आप सबका प्यार और आशीर्वाद से ही पंचायत का विकास तेजी से होगा।