जिला पार्षद भीम यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

रिपोर्टर : आकाश कुमार

आरा : जिला पार्षद भीम यादव ने बड़हरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इजरी पंचायत के सलेमपुर, बाघाकोल, तेतरियां, मनी राय के टोला और धमार पंचायत के चंदा,  जोरवरपुर, मिल्की और सेमरियां गाँव के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सघन दौरा किया। जिला पार्षद भीम यादव ने कहा कि आरा प्रखन्ड़ के मनी राय के टोला, बाघाकोल, तेतरिया, बरजा, बसमनपुर, पिपरा, पवट, सेमरियां, तेनुआ, चंदा, जोरवरपुर, मिल्की गाँव पुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हैं , इन गाँव में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण जन - जीवन अस्त - व्यस्त हो चुका है।
 ग्रामीणों का नजदीकी बाजार एवं जिला मुख्यालय से जन संपर्क टूट चुका हैं , वही जिला पार्षद भीम यादव ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया की इस भयावह स्थिति पर जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है। जिला पार्षद भीम यादव ने बाढ़ पीडितों के बीच आरा सदर अंचलाधिकारी से नाँव, पाॅलीथीन एवं राहत कार्य तत्काल मुहैया कराने की मांग किया है । साथ ही उन्होने यह भी कहा है कि गंगा किनारे बसे गाँव मनी राय के टोला पर भारी मात्रा में कटाव हो रहा उस पर जिला प्रशासन द्वारा कटाव निरोधी दस्ता टीम का गठन तत्काल किया जाए ताकि भारी मात्रा में हो रहे कटाव को रोका जा सके।