आरा में हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर मास्टर को मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस


रिपोर्टर : आकाश कुमार

आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में सोमवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने रिटायर मास्टर को गोली मार दी। जख्मी अधेड़ को गोली सीने में लगी है जो पीछे से आरपार हो गई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजन द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी स्व.सुभाष राय के 70 वर्षीय पुत्र शिव कुमार राय है एवं वह पेशे से रिटायर मास्टर है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नही है।