आरा : आरा में बेखौफ अपराधियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला। ताजा मामला नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदेव नगर का है। यहां एक बिजली मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उक्त बिजली मिस्त्री घर में ही टीवी फ्रिज रिपेयरिंग कर अपना जीवन गुजर-बसर करता था, आज भी रोज की तरह हो टीवी रिपेयरिंग कर रहा था तभी अज्ञात अपराधी ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद परिजन आनन-फानन में बिजली मिस्त्री को निजी अस्पताल ले गए जहां वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद नवादा थाना प्रभारी अविनाश कुमार अपने दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।