आरा : बीते दिनों आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतड़ी मोहल्ला स्थित वार्ड पार्षद के घर पर हुई गोलीबारी कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताते चले कि इस घटना में पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है प्रेस वार्ता के दौरान भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी में से मोहम्मद रिजवान कुरैशी पूर्व में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। कुछ दिनों पूर्व वार्ड 24 के प्रत्याशी के घर लगभग 11:00 बजे रात्रि में कुछ लोग आ पहुंचे और दरवाजा खटखटाया जिसके बाद छत पर से वार्ड पार्षद द्वारा आवाज दिया गया लेकिन अपराध कर्मियों ने खिड़की से घर की तरफ तीन गोलियां फायर की और दो गोलियां हवाई फायर की। इसके बाद आरा नगर थाना मैं प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस टीम जुट गई थी । जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।बताते चलें कि इस कांड में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कसाब टोला निवासी नासिर कुरेशी के पुत्र मोहम्मद इस्लाम कुरेशी एवं नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाजिर गंज निवासी स्वर्गीय नसीम कुरैशी के पुत्र मोहम्मद रिजवान कुरैशी को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से लगातार पूछताछ कर रही है।