भोजपुर में युवक को मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज



आरा : भोजपुर के बिहिया में हथियारबंद बदमाशों ने युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में आरा सदर हॉस्पिटल में भर्ती ।घटना के बारे में बताया जा  रहा है कि भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत गौरा निवासी बंशीधर राम के पुत्र अभय  कुमार को हथियारबंद बदमाशों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया  घटना का स्पष्ट कारण नहीं पता चला ।  घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है जख्मी का इलाज आरा सदर हॉस्पिटल में कराया जा रहा है ।वही बताया गया कि जख्मी को एक गोली दाहिने हाथ में लगी है ।वही गर्दन के पास से गोली छू के निकल गई है ।  घटना की जांच में जुटी पुलिस।