पांच रायफल 151 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार



आरा : भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है बता दें कि गुप्त सूचना पर विशेष टीम द्वारा की गई छापेमारी में पांच राइफल ,151 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पूरे मामले की जानकारी भोजपुर एसपी संजय कुमार  द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी ।बताते चलें कि कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी में अवैध बालू खनन को रोकने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी के तहत को गुप्त सूचना मिली कि अपराधियों द्वारा अवैध हथियारों के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है । जिसकी सत्यापन को लेकर भोजपुर एसपी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया।  जिसके बाद छापेमारी की गई छापेमारी में  पांच रायफल, 151 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया । प्रेस वार्ता के दौरान भोजपुर एसपी ने बताया कि नाव पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ लोग जा रहे थे तभी छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वहीं एसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।