रिपोर्टर : आकाश कुमार
भोजपुर : आरा में बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली , बताया जा रहा है की नकाबपोश अपराधियों ने युवक को अगवा कर गोली मारदी है।जिसके बाद जख्मी युवक को गंभीर अवस्था में डायल 112 पुलिस के मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जख्मी युवक के बारे में बताया जा रहा है की जख्मी युवक आरा स्टेशन स्थित चाय के दुकान पर स्टाफ के रूप में काम करता है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है, जख्मी युवक वैशाली जिले रामपुर श्याम चंद गांव का है निवासी, नगर थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा के समीप दिया गया घटना को अंजाम।