जीविका के सीईओ सह स्टेट मिशन डायरेक्टर पहुंचे आरा सदर असताल




आरा : जीविका के सीईओ सह स्टेट मिशन डायरेक्टर राहुल कुमार आरा सदर असताल पहुंचे । सदर अस्पताल पहुंचने के बाद राहुल कुमार अस्पताल परिसर में संचालित दीदी की रसोई में पहुंच वहा के वैवस्था की जांच । जांच के बाद दीदी की रसोई में सीईओ को बुके दे कर सम्मानित किया गया जिसके बाद सीईओ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोइलवर स्थित मानसिक आरोग्यशाला में कैंटीन एवं अन्य आउटडोर सेवा जीविका के माध्यम से जल्द शुरू किया जाएगा । वहीं आरा सदर अस्पताल स्थित दीदी की रसोई में अनियमता एवं लापरवाही पर सीईओ ने बोला की लागतार निगरानी की जा रही है एवं सेवा बेहतर देने का सभी जरूरी कदम उठाया जा रहा है , आने वाले समय में चीजे पहले से और भी ज्यादा बेहतर होगी।