आरा : भावी उप महापौर प्रत्याशी विष्णु सिंह के द्वारा , हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आरा नगर निगम क्षेत्र के गोला मोहल्ला , महादेवा रोड , मघईया टोली में झंडा वितरण किया गया। इस दौरान उप महापौर प्रत्याशी विष्णु सिंह ने अपील भी किया गया कि यह जो 75 वा स्वतंत्र दिवस है एक साथ मिलकर आपसी भाई चारे के साथ मनाएं । झंडा वितरण करने में उमेश, कृष्णा, नीरज, टिंकू, बब्लू, सभी लोग का इसमें भरपूर योगदान रहा।