राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन





आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट




 आरा : आगामी दिनांक 13 अगस्त, 2022 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु एक बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिथिलेश कुमार के प्रकोष्ठ एवं उनकी अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी की समीक्षा करना तथा अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन हो इस पर विचार विमर्श किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, श्री मिथिलेश कुमार ने बताया कि बैंक ऋण संबंधी वाद में पक्षकारगण अपना बैंक ऋण संबंधी वाद का निष्पादन कराना चाहते हैं वह सीधे बैंक से संपर्क स्थापित करें, यदि वहां उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उनकी समस्या का निदान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में श्रीमती स्मिता कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी भोजपुर आरा के साथ जिला अग्रणी प्रबंधक,  पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के साथ अन्य बैंकों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। विदित हो कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सुलहनीय वादों का भी निष्पादन किया जा रहा है।