जिला परिषद के विकास योजना राशि वितरण में धांधली पाए गए दोषी अधिकारी एवं कर्मी पर होगी कार्रवाई : जिला प्रशासन

रिपोर्टर : आकाश कुमार

आरा : जिला परिषद के अधिकारीयों और कर्मचारियों के मनमानी एवं अनियमितता के खिलाफ पाँच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना के दूसरा दिन जिला परिषद सदस्यों से वार्ता करने के लिए धरना स्थल पर जिप अध्यक्ष आशा देवी, सदर अनुमंडल अधिकारी लाल ज्योति नाथ शाहदेव और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार झा पहुंचे । 
धरना की अध्यक्षता कर रहे जिप उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह ने वार्ता के दौरान पाँच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा ।
वार्ता के दौरान पाँच सूत्री मांगों पर जिला पार्षदों और जिला प्रशासन के बीच सकारात्मक वार्ता हुई । जिसमें निर्णय लिया गया कि राशि वितरण धांधली में दोषी पाए गए प्रधान सहायक पर करवाई होगी । साथ ही पूर्व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकाल में नियम के विरुद्ध योजना राशि के वितरण में हुई धांधली की भी जांच की जाएगी ।
 वार्ता में अवैध तरीके से पंचम वित्त आयोग(2020-2021) के सूद की राशि का जो भी दो सदस्यों के बीच वितरण किया गया है , उस राशि पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार झा और जिप अध्यक्ष आशा देवी ने आक्रोशित सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी दो सदस्यों को पंचम की सूद की राशि का आवंटन हुआ है । उतना ही राशि 29 सदस्यों के बीच समान रूप से वितरण किया जाएगा और उनके योजना राशि की कटौती की जाएगी।
इन सभी मुद्दे पर सकारात्मक वार्ता से आश्वस्त सदस्यों ने अनिश्चितकालीन धरना के दूसरा दिन धरना समाप्त करते हुए कहा कि मांगो पर कार्रवाई नही हुई तो धारदार आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी ।

धरना की अध्यक्षता जिप उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह व संचालन आरा पश्चिमी के जिला पार्षद भीम यादव ने किया ।
धरना को संबोधित करने वालों में पूर्व जिप अध्यक्ष सह जिप सदस्य आरती देवी,वंदना राजवंशी,मीना कुमारी, पूजा सिंह भारद्वाज, डाॅ जिप्सा आनंद, सुशीला देवी, बेबी देवी, उर्मिला देवी, कविता यादव, पुनम कुशवाहा, रविंद्र रजक,मोहम्मद मुस्लिम, सोनू रजक सहित जिप प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, घनश्याम राय, कृष्णा सिंह, रमेश यादव उर्फ लल्लू, दुदुल सिंह, सर्वजीत सिंह आदि थे।