रिपोर्टर: आकाश कुमार
आरा। एक बार फिर भोजपुर में बेखौफ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को निशाना बनाया है , ताजा मामला आज देर शाम की है जहां बताया जा रहा है की शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित बांध के समीप गुरुवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी।वहीं इस घटना में जख्मी प्रॉपर्टी डीलर को गोली बाएं हाथ में एवं बाएं पैर में घुटने के पास लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव वार्ड नंबर 1 निवासी राम ध्यान सिंह का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है एवं जमीन खरीद बिक्री का काम करता है। जख्मी ने बताया कि गुरुवार को वह पटना के दानापुर स्थित एम्स के पास अपने दोस्त से मिलने गया था। गुरुवार की देर शाम जब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान जमीरा गांव स्थित बांध के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक पर उसे गोली मार दी। इसके बाद वे लोग फरार हो गए। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी धर्मेंद्र यादव ने अपनी बहन के भैंसुर लड्डू के लड़के दिनेश पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।