आराध्या हत्या कांड की गुत्थी सुलझी , पिता के पिस्टल से लगी गोली

आरा : भोजपुर पुलिस ने 8वर्षीय आराध्या सिंह हत्या कांड का किया उद्भेदन। जहां पुलिस ने 8 साल की बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझा ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है एवं हत्या में उपयोग की गई हथियार भी बरामद कर ली गई है। बताते चलें कि विगत 25 मार्च को 8 साल की बच्ची की हत्या का मामला प्रकाश में आया था जो घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई गांव का बताया जा रहा था। घटना के बाद उदवंतनगर थाना में मामला दर्ज किया गया जिसके बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्ष हिमांशु के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसके बाद तकनीकी सहायता के आधार एवं अनुसंधान के बाद मृतिका के पिता से कड़ी पूछताछ की गई, जिसके बाद मृतका के पिता द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वर्ष 2019 में कुछ लोग द्वारा मेरे भाई की हत्या कर दी गई थी जिसके चलते मैं अपने पास एक पिस्टल रखा था पिस्टल को बिछावन के नीचे रखकर भूल गया था कमरे में आराध्या सिंह पढ़ाई कर रही थी इसी दौरान पिस्टल उसके हाथ लग गई और वह खेलते-खेलते पिस्टल से गोली चल गई जो मृतिका को लग गई। जिसके बाद आराध्या घायल हो गई, आनन-फानन में परिजन के द्वारा अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई। भोजपुर पुलिस टीम ने मृतिका के पिता कृष्णा सिंह को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद की गई।