160 लीटर अवैध शराब के साथ एक दो गिरफ्तार


आरा : भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बताते चलें कि भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश से लाल रंग की गाड़ी पर शराब माफिया द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा खवासपुर ओपी अंतर्गत महुली घाट स्थित यात्री रोड के पास वाहन चेकिंग लगाया । 
चेकिंग के क्रम में लाल रंग का  टाटा सफारी गाड़ी आते दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागने लगा तभी विशेष टीम द्वारा भाग रहे दो अभियुक्तों को टाटा सफारी वाहन एवं शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक टाटा सफारी गाड़ी, लगभग 160 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।