आरा : भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां लूट कांड का उद्घाटन करते हुए भोजपुर पुलिस में तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि विगत 15 अप्रैल को पैसेंजर ट्रेन से गड़हनी स्टेशन पहुंचने के क्रम में तीन की संख्या में अपराध कर्मी ने महिला से जान का भय दिखाकर मोबाइल लूट लिया था। पुलिस के पास महिला द्वारा मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी गई एवं प्राथमिकी के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने एएसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित किया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहायता के आधार पर त्वरित अनुसंधान के बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त प्रिंस पाल ने इस प्रकार के अन्य कई घटनाओं तथा अभियुक्तों के बारे में बताया इसके उपरांत टीम ने कड़ी मेहनत के बाद दो अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही गड़हनी एवं आसपास लूटी गई 27 मोबाइल के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इसमें शामिल कुछ अन्य अभियुक्त भी है जिसके बारे में भोजपुर पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मजरा गांव निवासी संतोष पाल का 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार पाल है , चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ानी निवासी कमालुद्दीन अंसारी का 19 वर्षीय पुत्र अब्दुल रशीद माझी उर्फ सोनू एवं गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमनिया निवासी वीर बहादुर प्रसाद 18 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार प्रसाद है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट की 27 मोबाइल फोन एवं एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।