आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार की सुबह बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों द्वारा बैंक लूट की प्रयास किया गया। लेकिन बैंक में वह लूट घटना को अंजाम नहीं दे पाए और अपराधियों को खाली हाथ ही वहां से भागना पड़ा। दिनदहाड़े इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार एवं डीआईओ प्रभारी शंभू कुमार भगत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही हैं। बता दें कि बुधवार की सुबह करीब पौने गयारह बजे एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधी बिलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पहुंचे और बैंक के अंदर प्रवेश करते ही उन्होंने बैंक में मौजूद ग्राहकों को हथियार के बल पर एक साइड इकट्ठा कर दिया। इसके बाद तीन अपराधियों में से एक ने बैंक प्रबंधक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद जब अपराधियों द्वारा बैंक में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने की कोशिश की गई तो फायरिंग नहीं हो पाई। जिसके बाद अपराधियों को अपने जान बचाने को लेकर उल्टे-पैर भागना पड़ा।