रिपोर्टर : आकाश कुमार
बिहार की राजनीतिक गलियारे में जहा एक तरफ हलचल काफी तेज हो गई है वहीं अब कई नेता सत्ता से बाहर हुए भाजपा को निशाना बना रहे है एवं रोज तंज कस रहे हैं । बताते चलें कि मंगलवार देर शाम जाप सुप्रीमो आरा पहुंच प्रेस वार्ता किया जिस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब नगा नाच होगा , ईडी की कार्यवाही का बदला नीतीश कुमार चुन चुन कर लेंगे ।वहीं पप्पू यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इतिहास उठा कर देख लें जो नेता , विधायक ,मंत्री भाजपा में गया वो संत हो गया और जो भाजपा छोड़ कर आया वो रावण हो गया। नीतीश कुमार जब तक भाजपा के साथ थे तब तक सब सही था , जैसे नीतीश कुमार भाजपा से अलग हुए उन्हे आरोपों का माला पहना दिया गया।वहीं पप्पू यादव ने कहा कि अब आने वाले समय में पता चलेगा कि भाजपा वाले को की ईडी वीडी की कार्यवाही क्या होती है क्योंकि बिहार के पास भी आर्थिक अपराध इकाई है।