आरा। भोजपुर जिले के पिरो थाना क्षेत्र के बचेली गांव में रविवार की शाम सीढ़ी से गिरकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। बताया जाराहा है की रविवार की शाम वह छत से अपने पोते का किताब लेकर नीचे उतर रही थी। उसी दौरान पैर फिसल गया और वह सीढ़ी से सीधा नीचे गिर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल ले जाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजनों उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।