आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा मोहल्ले में रविवार की शाम पूर्व के विवाद को लेकर दंपति समेत टीम की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। इधर जख्मी कमरू खान के साला शकील खान ने बताया कि उनका भांजा मुल्तान खान वेटर का काम करता है। उसी सिलसिले से डेढ़ माह पूर्व गांव के ही साहबान खान के साथ वेटर का काम करने के लिए चंदवा स्थित शादी समारोह में गया था। काम खत्म होने के बाद सभी को पैसा मिल गया था। लौटने के क्रम में बरहबतरा पुल पर साहबान खान बक्शीश ना मिलने को लेकर मुल्तान खान को गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने बेल्ट से मार कर उसे जख्मी कर दिया था। जिसके बाद हम लोगों द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद वह बराबर केस सुलाह करने को लेकर धमकी देता था और कहता था कि यदि तुमने केस सुलाह नहीं किया तो मैं तुम्हें घर में घुस कर मारूंगा। शुक्रवार की सुबह उसी विवाद को लेकर उनके घर में आ गया और गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने उसे गाली देने से मना किया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तीनों की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया गया है। वहीं दूसरी ओर शकील खान ने गांव के ही लक्की एवं विक्की नामक युवको पर उन्हें मार कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।